देश में दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले यू ट्यूब चैनल सिर्फ 1,200
जयपुर। देश भर में बड़ी संख्या में लोग अपना यू ट्यूब चैनल चला रहे हैं और ज्यादातर लोगों का दावा है कि उनके यू ट्यूब चैनल को बहुत बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। लेकिन यू ट्यूब के कंटेंट डायरेक्टर सत्य राघवन ने खुलासा किया है कि देश में दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले यू ट्यूब चैनल सिर्फ 1,200 हैं। वर्ष 2015 में दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले यू ट्यूब चैनल सिर्फ 15 थे, इस लिहाज़ से देखा जाये तो इनकी संख्या तो बढ़ी है, लेकिन अब भी यह संख्या बहुत संतोषजनक नहीं कही जा सकती।
कंटेंट डायरेक्टर सत्य राघवन ने कहा कि देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने और वीडियो फॉर्मेट के लोकप्रिय होने की संभावना को देखते हुए अगले कुछ वर्षों में भारतीय बाज़ार में कंपनी को तेज वृद्धि होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि यू ट्यूब पर मासिक आधार पर 26 करोड़ से अधिक लोग आ रहे हैं। इनमे बड़ी संख्या में महिलायें भी हैं।
यू ट्यूब ने हाल ही " यू ट्यूब पॉपअप स्पेस" कार्यक्रम का आयोजन भी किया, जिसके तहत लोगों को वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी गयी।