फ्रेंच अभिनेत्री इसाबेला हपर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि महोत्सव स्थलों पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस वर्ष के संस्करण का विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा, 'इसमें 9300 प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं, इनमें से 7000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है।' उन्होंने यह भी कहा कि इस साल प्रतिनिधियों के पंजीकरण में 35 प्रतिशत वृद्धि देखी गई हैं। डॉ. सावंत ने बताया कि गोवा आर्ट कॉलेज के 200 छात्रों ने पहली बार गोवा आर्ट माइल में भाग लिया है।
फिल्मकारों को मिनी मूवी मेनिया-लघु फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी दिया गया। विजेताओं के पास राष्ट्रीय श्रेणी में 10 जबकि स्थानीय स्तर पर 20 अवार्ड जीतने का अवसर है। इस खंड में कुल 462 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 352 राष्ट्रीय और 110 राज्य स्तर की हैं। फिल्म महोत्सव निदेशालय के महोत्सव निदेशक चैतन्य प्रसाद ने मीडिया को बताया कि प्रोग्रामिंग पुरातन कथानक और समकालीनता के बीच समान संतुलन बैठाते हुए की गई है। कुछ आकर्षक मास्टर क्लासेज और परिचर्चाएं भी होने जा रही हैं।
सुगमता से टिकट प्राप्त करने के संदर्भ में एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सतीजा ने बताया, “पहली बार पेपरलेस टिकटिंग प्रणाली अपनाई गई है। इसका विवरण प्रतिनिधि कार्ड में उपलब्ध कराया गया है। यदि मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट किया गया है, तो टिकट का विवरण एसएमएस या ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा। उस व्यक्ति को कार्ड को स्थल पर दिखाना होगा और एक बारकोड रीडर द्वारा उसे पढ़ा जाएगा और उसको पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण, फिल्मों की स्क्रीनिंग से 48 घंटे पहले शुरू होता है, जबकि काउंटर सुबह 7 बजे खुलेंगे। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर होंगे। आईनॉक्स, पोरवोरिम स्क्रीनिंग के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।'' आईएफएफआई फ्रेंच सिनेमा की जानीमानी हस्तियों में से एक अभिनेत्री इसाबेला हपर्ट को भी सम्मानित करेगा। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वह 120 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं और 16 नामांकनों के साथ वह सीज़र पुरस्कार के लिए सबसे नामित होने वाली अभिनेत्री हैं।
फोटो कैप्शन - इसाबेला हपर्ट