डांस शो में अपने लिए स्पेशल डांस देखकर भावुक हुई दीपिका
मुंबई। स्टार प्लस के डांस शो "डांस प्लस" में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए गई थी, जहां वह अपने लिए स्पेशल डांस देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगी।दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दीपिका डांस रिएलिटी शो पर गई थीं। जहां कंटेस्टेंट ने उनके लिए स्पेशल एक्ट परफार्म किया। यह डांस देखने के बाद दीपिका फूट-फूटकर रोने लगी। दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट ने दीपिका के गानों पर अलग-अलग स्टाइल में डांस किया था। जिसे देख वह खुद को रोक नहीं पाई और रोने लगी। शो के जज रेमो डिसूजा ने दीपिका को संभाला। रोने के बाद दीपिका वीडियो में कहती हैं- मैं बहुत सारे डांस शो में गई हूं मगर आज जो मैं महसूस कर रही हूं वो शब्दों में कह नहीं सकती। बस आप सभी का शुक्रिया करना चाहती हूं। 'छपाक' की बात करें तो यह 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से दीपिका ने बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी से होगी।
इसी फिल्म के सिलसिले में दीपिका पादुकोण ने क्षेत्रीय सिनेमा की सुपरस्टार- नित्या मेनन, सोनाली कुलकर्णी और सोनम बाजवा के साथ मुलाक़ात की। दीपिका ने साउथ की एक्ट्रेस नित्या मेनन,मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी और पंजाब सिनेमा की एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ बातचीत की। तीनों ही अपने-अपने उद्योग की प्रसिद्ध और सुपरहिट अभिनेत्रियां हैं।अभिनेत्रियों ने अपनी बातचीत के दौरान यह भी साझा किया कि उन्हें फिल्म छपाक की कहानी और दीपिका पादुकोण का किरदार बेहद पसंद आया है।