'माणक अलंकरण' में इस बार से महिला साहित्यकारों के लिए भी पुरस्कार
जोधपुर । 'माणक अलंकरण 2019' के लिए खोजपूर्ण, तथ्यात्मक, रचनात्मक समाचारों तथा विशेष रिपोर्ताज के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता करते हुए राजस्थान की सेवा करने वाले पत्रकारों, जनसंपर्क कर्मियों, छायाकारोंं/कार्टूनिस्टों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी प्रतिभाओं की प्रविष्टियां पहुंचने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है। अब ये प्रविष्टियां 9 दिसंबर के स्थान पर 11 दिसंबर तक माणक अलंकरण चयन समिति, मार्फत दैनिक जलतेदीप, मानजी का हत्था, पावटा, जोधपुर-342006 में पहुंचाई जा सकती है। 'माणक अलंकरण 2019' से सम्मानित किए जाने वाले पत्रकार एवं विशिष्ट पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभाओं के नाम की घोषणा स्व. माणक मेहता की 45वीं पुण्यतिथि 12 दिसंबर 2019 को आयोजित गोष्ठी में चयन समिति के निर्णयानुसार की जाएगी। माणक अलंकरण 2019 एवं विशिष्ट पुरस्कारों के लिए दिसम्बर 2018 से नवंबर 2019 तक की अवधि में प्रकाशित समाचार, रिपोर्ताज, छायाचित्र/कार्टून आदि का उल्लेख संबंधित समाचार पत्र-पत्रिका की कटिंग्स/छाया प्रति तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज की सीडी प्रेषित किया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त पूर्व घोषणानुसार इस वर्ष से एक विशिष्ट पुरस्कार (राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार) भी शुरू किया गया है।