पत्रकारों के लिए 'स्पॉटलाइट' की स्पेशल स्क्रीनिंग 19 को

जयपुर।  जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के  तीसरे दिन कई पुरस्कार और ख़िताब अपने नाम कर चुकी फिल्म 'स्पॉटलाइट' की स्पेशल नॉन कॉमर्शियल स्क्रीनिंग रविवार  दोपहर 12 बजे रखी जाएगी। विशेष तौर पर मीडियाकर्मियों और पत्रकारों के लिए जी.टी. सेन्ट्रल में हरीदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की ओर से फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है।स्पॉटलाइट एक अमेरीकन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन टॉम मैकेर्थी ने किया है। 2015 में बनी यह फिल्म अमेरीका के सबसे पुराने अख़बार की खोजी पत्रकारिता के बारे में है।



जिफ के तहत होटल क्लार्क्स आमेर में 4 बजे इंटरनेशनल को – प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा, जिसे जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज संचालित करेंगे। इसी कड़ी में 5:30 से 6 बजे सभी नॉमिनेटेड फिल्म मेकर्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। 19 जनवरी को सुबह 11 बजे न्यू कॉन्सेप्ट लॉन्चिंग – अलायंस फिल्म मेकिंग फ्रॉम जिफ एंड जे.एफ.एम आयोजित होगी। दोपहर 11:30 बजे ऑडियंस ऑफ 21 सेंचुरी – वॉट दे वॉन्ट इन अपकमिंग फिल्म्स पर सैशन होगा, जिसमें जाने – माने अभिनेता, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर पीयूष मिश्रा, फिल्म निर्देशक हरीहरन, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, पत्रकार और लेखक तेजपाल सिंह धामा, ऑस्ट्रेलिया के फिल्म मेकर मयूर कटारिया अपने विचार रखेंगे। फिल्म मेकर लोम हर्ष मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे। 12:35 बजे राजस्थानी सिनेमा – एन इनविटेशन फॉर न्यू बिगनिंग विषय पर डॉ. राकेश गोस्वामी अपने विचार रखेंगे, जहां मॉडरेटर रहेंगे वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन