न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन में चार नए सदस्य शामिल

नई दिल्ली।  निजी टेलिविजन न्यूज चैनल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह 'न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन'- ‘एनबीए’ में चार नए सदस्य शामिल किए गए हैं। ‘एनबीए’ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इन सदस्यों के नाम डॉ. नसीम जैदी, स्तुति कैकर, जोहरा चटर्जी और नवतेज सरना हैं। इन चारों नए सदस्यों की नियुक्ति नितिन देसाई, डॉ. एसवाई कुरैशी, लीला पोनाप्पा और विजयलक्ष्मी छाबड़ा के स्थान पर की गई है, जिनका ‘एनबीए’ में कार्यकाल खत्म हो गया है।  



मीडिया रिपोर्टों के अनुसार डॉ. नसीम जैदी उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 1976 बैच के आईएएस हैं। वह वर्ष 2015 से 2017 के बीच भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2012 से 2015 के दौरान वह चुनाव आयुक्त के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वहीं, स्तुति नारायण कैकर यूपी कैडर की वर्ष 1978 बैच की आईएएए अधिकारी हैं। वह राज्य व केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। जोहरा चटर्जी 1979 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह जुलाई 2014 में मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स में सेक्रेट्री पद से रिटायर हुई हैं। नवतेज सरना की बात करें तो वह अमेरिका में भारत के राजदूत रहने के साथ ही तमाम वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।


न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत शर्मा हैं, जो इंडिया टीवी के संस्थापक भी हैं। एनबीए एक पहरेदार और शिकायत निवारण निकाय के रूप में कार्य करता है। एनबीए को सदस्य समाचार चैनलों पर प्रसारण के बारे में शिकायतों पर विचार करने  का काम सौंपा गया है। समय-समय पर संवेदनशील समाचारों को कवर करने के लिए निकाय दिशानिर्देश भी जारी करता है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन