कोरोनावायरस के कारण ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ स्थगित

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण देश भर में तमाम बड़े आयोजन स्थगित हो रहे हैं और इसे कड़ी में अब ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ का नाम भी जुड़ गया है।  कोरोनावायरस के कारण उपजे हालात को देखते हुए ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ ने दिल्ली में 13 और 14 मार्च 2020 को होने वाली ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ को फिलहाल स्थगित कर दिया है।



डेलीगेट्स को भेजे गए संदेश में समूह की ओर से कहा गया है, ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हम आपका स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। देश में चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कल तक हम इस कॉन्क्लेव को करना चाह रहे थे। हमारा उद्देश्य बिना घबराहट फैलाए पूरी एहतियात के साथ इस आयोजन को करना था।’ इसके साथ ही इस संदेश में यह भी कहा गया है, ‘पिछले 12 घंटों के दौरान हालात बदल चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। भारत सरकार ने भी कई कदम उठाए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस कॉन्क्लेव के लिए इंटरनेशनल स्पीकर्स भारत आने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही घरेलू यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, यात्रा न करें।’


समूह की ओर से कहा गया है, ‘इन स्थितियों के मद्देनजर हमने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। कहने की आवश्यकता नहीं है कि इस आयोजन को टालने से हम काफी निराश हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही ये चुनौती दूर हो जाएगी और हालात सामान्य हो जाएंगे। इसके बाद हम जल्द ही कॉन्क्लेव में आपका शानदार स्वागत कर सकेंगे।’


चीन से फैले कोरोनावायरस ने अब पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। भारत में भी कोरोनावायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर खौफ बना हुआ है। 


 


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन