कोरोना के दौर में मीडिया पर पाबंदियां, वेनेजुएला में पत्रकार को कैद


जयपुर। कोरोना महामारी से जुड़ी खबरों को दुनिया के सामने रखने वाले पत्रकारों को कई देशों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नवीनतम मीडिया  रिपोर्टों के अनुसार कई देशों में अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सरकारें पत्रकारों की कलम पर पाबंदियां लगा रही हैं। वेनेजुएला में एक पत्रकार को कैद में डाल दिया गया और कंबोडिया तथा थाईलैंड में भी ऐसा ही कुछ हुआ। 



 


सबसे पहले चीन की बात। कोरोना से जुड़ी खबरों पर चीन की पैनी नजर है।  मीडिया में उनकी कवरेज पर कई तरह की सेंसरशिप के आरोप लग रहे हैं।  सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के जुड़ी किसी भी अकादमिक रिसर्च के प्रकाशन पर पाबंदी लगा दी गई है। तुर्की में राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोवान अपनी आलोचना करने वाले मीडिया को दबाने के लिए कोरोना वायरस की आड़ ले रहे हैं।  खबर है कि कुछ दिन पहले एर्दोवान ने कैबिनेट की बैठक में कहा था, "देश को सिर्फ कोरोना वायरस से ही नहीं, बल्कि सभी मीडिया राजनीतिक वायरसों से भी बचाना है।" 


इराक की सरकार ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित रखा।  इसकी वजह थी एक रिपोर्ट जिसमें इराक में कोविड19 के आधिकारिक आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए गए थे। 
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों की ईमानदारी से रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को ईरान में भी परेशान किया जा रहा है ।  इस सिलसिले में ना सिर्फ कई पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स पर भी कार्रवाई की गई है। मिस्र में कोरोना वायरस की कवरेज के लिए ब्रिटिश अखबार गार्डियन के लिए काम करने वाले एक रिपोर्टर का लाइंसेंस रद्द किए जाने की खबर है जबकि न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार को भी इसी तरह की धमकी दी गई।


हंगरी में हाल  ही प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सरकार ने कोरोना वायरस कानून पारित किया। इसके तहत गलत सूचना देने पर पांच साल तक की जेल हो सकती है।  हंगरी में प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर यूरोपीय संघ लगातार चिंता जताता रहा है। 



वेनेजुएला में कोविड-19 के बारे में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार डार्विन्संस रोजस को जेल में डाला गया।  दूसरी ओर, कंबोडिया में सरकार के 17 आलोचकों को जेल की सजा हुई।  इसी तरह थाईलैंड में एक व्हिसल-ब्लोअर को जेल में डाला गया। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन