आज से शुरू होंगे 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के रजिस्ट्रेशन, अमिताभ ने शेयर किया वीडियो
जयपुर। एक तरफ टेलीविजन पर पुराने शोज की वापसी हो रही है, इसी दौर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही अपना हिट गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन लेकर आ रहे हैं। इस शो को बीते कई वर्षों से दर्शक देखते आ रहे हैं और इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने आज एक वीडियो शेयर कर बताया कि इस शो के रजिस्ट्रेशन आज यानि 9 मई रात नौ बजे से सोनी टीवी पर शुरू होंगे।
सोनी टीवी पर केबीसी -12 के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "हम वापस आ रहे हैं ....सोनी टीवी.. हर चीज को ब्रेक लग सकता है पर सपनों को ब्रेक नहीं लग सकता है...आपके सपनों को उड़ान देने के लिए फिर अमिताभ बच्चन केबीसी-12 लेकर आ रहे हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।"
केबीसी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए अमिताभ अपने अंदाज में ही दिख कर रहे हैं। वह वीडियो में ब्लैक शूट पहने हुए बहुत क्लासी लग रहे हैं। उनका अंदाज और जोश देखकर लग रहा है वह फिर से टीवी की दुनिया में धूम मचाने को तैयार हैं। गौरतलब है कि देशभर में लॉकडाउन के चलते मेकर्स भी इस शो के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू कर दिया है। इधर, पुराने शोज की टेलीविजन पर वापसी हो गई है। दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, शक्तिमान, ब्योमकेश बख्शी, द जंगल बुक जैसे 90 के दशक के कई शोज का रीटेलीकास्ट हो रहा है। इसके अलावा सीआईडी, साराभाई वर्सेज साराभाई, हम पांच जैसे मनोरंजक धारावाहिक भी दोबारा दिखाए जा रहे हैं। इस लॉकडाउन में लोग पुराने शोज का मजा ले रहे हैं, लेकिन यह भी उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद उन्हें जल्द ही अपने रेगुलर टीवी शोज के ताजा एपिसोड्स देखने को मिलेंगे।