बेपटरी हुई ट्रेन 1 जून से फिर दौड़ेगी पटरी पर, टिकट बुकिंग शुरू

 

जयपुर। कोविड 19 के प्रकोप के चलते पूरा देश लॉकडाउन में बंद है, ऐसे में अब धीरे-धीरे फिर से जीवन को पटरी पर लाने के लिए और देश की आर्थिकी में सुधार के लिए देशभर में कुछ नियमों में छूट के साथ लॉकडाउन खुलने लगा है। रेलवे ने भी 1 जून से ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने का फैसला किया है, इसके लिए बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा भी कर दी है कि 1 जून से फिर से देशभर में करीब रेलवे 200 ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है कल शाम 5 बजे तक करीब 551000 यात्रियों ने टिकट भी बुक करा लिए हैं। आज से ही विभाग ने टिकटों की बिक्री कॉमन सर्विस सेंटर से शुरू कर दी है। फिलहाल रेलवे के बुकिंग काउंटर्स टिकटों की बिक्री के लिए नहीं खोले जाएंगे। 1 जून से शुरू होने वाली इन 200 ट्रेनों में दुरंतो एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, जनशताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस भी शामिल होंगी। 


 

अब ट्रेनों में सफर के लिए करना होगा इन नए नियमों का पालन:- 

1. दुरंतो संपर्क क्रांति जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस में एसी और नॉन एसी के साथ-साथ सामान्य कोच भी लगाए जाएंगे, इस दौरान सामान्य कोच में भी बिना कंफर्म टिकट के लोग बाग सफर नहीं कर पाएंगे।

2. इन ट्रेनों के टिकट टिकट के रूप में आईआरसीटीसी या मोबाइल ऐप के जरिए ही बुक हो पाएंगे काउंटर से इस यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगे।

3. बुकिंग न करवा पाने वाले लोग देश भर में करीब 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर ओं से ही टिकट प्राप्त कर पाएंगे यह सभी सेंटर्स ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के ऐसे लोगों के लिए बनाए गए हैं जो इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

4. एडवांस में टिकट बुक कराने पर यात्रा की अवधि केवल 30 दिन की होगी यानी बुकिंग तारीख से 30 दिन में यात्रा करने की छूट मिलेगी।

5. इन ट्रेनों में वर्तमान की तरह आरएसी और वेटिंग भी होगी लेकिन वेटिंग वाले यात्रियों को ट्रेन में नहीं चढ़ाया जाएगा।

6. सफर के दौरान किसी भी तरह से टीटी आपको टिकट जारी नहीं कर पाएंगे।

7. इन सभी ट्रेनों में किसी भी तरह की तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग सुविधा नहीं होगी।

8. यात्रियों को ट्रेन के समय से करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी यात्रियों को पालन करना होगा।

9. जिन यात्रियों की टिकट कंफर्म होंगे उन यात्रियों को ही स्टेशनों पर एंट्री दी जाएगी।

10. प्लेटफार्म पर यात्रियों की मेडिकल जांच होगी, मेडिकल जांच के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा।

11.यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना और फेस को कवर रखना अनिवार्य होगा साथ ही ट्रेन से उतरते समय संबंधित राज्य के मेडिकल प्रोटोकॉल का भी यात्रियों को पालन करना होगा।

12. भोजन का पैसा किराए में शामिल नहीं होगा भोजन के लिए प्रीपेड बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी फिर भी यात्रियों को अपना खाना पानी लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

13. स्टेशनों पर सभी स्टॉल्स खुलेंगी लेकिन यात्री फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट सेंटर्स पर बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे।

14. यात्रा के दौरान ट्रेन में चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं होंगे, एसी कोच के अंदर का तापमान बॉडी टेंपरेचर के अनुसार ही सेट किया जाएगा।

15. सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना अनिवार्य होगा।

16. टिकट कैंसिल कराने पर पुराने नियमानुसार ही यात्रियों को पैसा वापस मिल सकेगा।

17. स्टेशन में प्रवेश और बाहर निकलने के लिए अलग-अलग द्वार होंगे।

18. किराया पहले की भांति अलग-अलग श्रेणी के अनुसार अलग अलग ही लगेगा।

19. एक डिब्बे में पूर्व की भांति सभी सीटों पर यानी एक डब्बे में 74 लोग सफर कर सकेंगे।

20. स्टेशनों पर रुक कर दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन का इंतजार भी पैसेंजर्स कर सकेंगे।

 

200 ट्रेनों में से नार्थ वेस्टर्न रेलवे  में चलेंगी ये ट्रेनें, राजस्थान होगा लाभान्वित:- 

1. गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस

2. गाड़ी संख्या 02479/80,  बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस, प्रतिदिन

3. गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रतिदिन

4. गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन

5. गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सैन्ट्रल एक्सप्रेस, प्रतिदिन

6. गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन

7. गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, प्रतिदिन

8. गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस, प्रतिदिन

9. गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन।

पीआरएस काउंटरों की योजना:-

उत्तर पश्चिम रेलवे ने पीआरएस काउंटरों की योजना बनाई है, यहां से यात्री अपने टिकट बनवा सकते हैं

* जयपुर मंडल 

जयपुर जंक्शन - 3 काउंटर, गांधी नगर जयपुर में 2 काउंटर, 1 निम्नलिखित हर स्टेशन पर

- खैरथल, राजगढ़, किशनगढ़, फुलेरा, दुर्गापुरा, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, रींगस, सीकर, झुंझुनू। * बीकानेर मंडल  

बीकानेर, चूरू,हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी महेंद्रगढ़।

* जोधपुर संभाग 

जोधपुर स्टेशन पर 3 काउंटर

सांभर, नावां, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, रेन, गोटन, राय का बाग, बासनी, लूनी, पाली मारवाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और नागौर

* अजमेर मंडल 

अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, ब्यावर, मारवाड़ जं, फालना, रानी, पिंडवाड़ा,जवाई बांध, राणा प्रताप नगर, मावली जं., कपासन, भीलवाड़ा में एक एक पीआरएस सेंटर बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते रेलवे को करीब 20000 करोड़ का घाटा हुआ है जिसमें 10,000 करोड़ के राजस्व और लगभग इतना ही कारखानों में उत्पादन ठप होने के चलते हुआ है।

 

Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन