कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने किया फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के डायलॉग का इस्तेमाल
मुंबई। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, ऐसे में तरह-तरह उपाय कर सरकार लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रही है। इस बीच इजरायल ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के एक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए नागरिकों से इस कठिन समय में घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। इस पर एक्टर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि जरायल के वैज्ञानिक कोविड-19 के इलाज के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसका एंटीडोट ढूंढ़ने की सफलता वाला ट्वीट किया। इजरायल के पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के कॉरेस्पोंडेंट ऐमिकाई स्टीन ने लिखा, “#ब्रेकिंग: इज़राइली मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस और इजरायल इंस्टिट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च का संयुक्त बयान: कोरोना वायरस का एक एंटीडोट ढूंढने में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। यह एंटीडोट वायरस पर हमला करता है, और बीमार शरीर में उसके प्रभाव को ख़त्म करता है।”
इसके बाद वरुण धवन ने ट्वीट पढ़ा और रिएक्शन देते हुए लिखा, “उम्मीद है कि यह सच हो।" जिसके बाद वरुण के इस ट्वीट पर इजरायल सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब आया। ट्वीट में लिखा था, "सही दिशा में उठा हर कदम.. अपने आप में एक मंजिल है.. आखिर जिन्दगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है। "
ये जवाब ऐसा था कि एक बार एक्टर वरुण भी चौंक गए। इसके जवाब में अभिनेता वरुण धवन ने लिखा है.. 'जानकर खुशी हुई कि यह डायलॉग इजरायल में सकारात्मकता और प्यार फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है।'
बता दें कि 2015 में आई वरुण धवन की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का यह डायलॉग था। फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था, मयूर पुरी और अमित आर्यन ने डायलॉग लिखे थे। वरुण धवन के साथ ‘एबीसीडी 2’ में श्रद्धा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं।