पत्रकारिता की चुनौतियों पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 20 को आगरा में

जयपुर। 'वर्तमान वैश्विक परिदृश्य और पत्रकारिता की चुनौतियां'  विषय पर आगामी 20 मई को आगरा में एक वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिन्दी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ और डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,  आगरा के संयुक्त तत्वावधान में यह वेबिनार आयोजित होगी जिसमें देश के शिक्षा और मीडिया जगत के प्रबुद्ध लोगों के साथ विदेश से भी विद्वानजन शिरकत करेंगे। 



वेबिनार का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब निश्चय ही पत्रकारिता मानवीय मूल्यों की रक्षा की बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ लोगों को प्रामाणिक सत्य से अवगत करा रही है। आज  चारों ओर निराशा और नकारात्मकता का माहौल है,  पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है । ऐसे में सूचनाओं को प्रभावी सकारात्मकता के साथ आमजन तक सुलभ तरीके से पहुँचाने में पत्रकारों की भूमिका महत्त्वपूर्ण हो जाती है ।  वेबिनार में वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में इन चुनौतियों पर विचार करते हुए आगे  का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपनी राय रखेंगे। प्रजातन्त्र में पत्रकारिता सिर्फ़ समाचार देने का ज़रिया मात्र  नहीं है, बल्कि देश और समाज की दशा और दिशा निर्धारित करती है। मीडिया किस तरह दिशावाहक बने, संचार की प्रकृति  निष्पक्ष, विश्वसनीय और सकारात्मक हो, ये सभी वेबिनार में चर्चा के मुद्दे  होंगे।


डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,  आगरा के कुलपति मा. प्रो. अशोक मित्तल  की अध्यक्षता मे वेबिनार  होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे बीबीसी लंदन के पूर्व संपादक डॉ . विजय राणा और जनसंचार केंद्र, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत। वेबिनार के मुख्य  वक्ता रहेंगे लंदन  के स्वतंत्र पत्रकार राकेश माथुर। विशिष्ट वक्तागण होंगे - लंदन की राजनेता और साहित्यकार जकिया जुबेरी,  .ए.एम.यू. अलीगढ़ के पत्रकारिता विभाग में आचार्य प्रो.आफरीना रिज़वी, पी. टी.. आइ. के पूर्व प्रमुख संवाददाता और पी. आर.पी. ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कश्यप तथा इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली के लिंगया इंस्टिट्यूट के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ . अजिताभ।  कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। इनमें प्रमुख होंगे दिल्ली में कार्यरत टीवी पत्रकार एवं मीडिया विश्लेषक  डॉ . कुमार कौस्तुभ, आगरा में अमर उजाला के वरिष्ठ उप संपादक हितेश सिंह, दैनिक जागरण में वरिष्ठ संवाददाता प्रभजोत कौर और हिन्दुस्तान में उप संपादक अनुज शर्मा।


20 मई को सायंकाल 4 बज़े होने वाला यह वेबिनार ऑनलाइन होगा, जिसमें प्रतिभागी एप के माध्यम से जुड़ सकते हैं ।  इसके लिए 16 मई तक लिंक पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है।  पंजीकरण निशुल्क है। संगोष्ठी से 2 दिन पहले 18 मई को प्रतिभागियों को उनकी आई. डी., पासवर्ड और संबंधित एप ( जिस पर वेबिनार आयोजित की जाएगी ) की सूचना उनके मेल पर भेजी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को वेबिनार के पश्चात ई- प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन