शंकर महादेवन और कैलाश खेर के साथ निकिता राय ने गाया  ‘हमें जीतना है’ 

मुंबई।  कोरोना काल में देश के लोगों को उत्साहित करने के लिए गायिका निकिता राय ने " हमें जीतना है " शीर्षक से एक नया गीत गाया है। इस मोटिवेशनल गीत में निकिता राय के साथ देश के 14 दिग्गज गायकों ने भी सुर मिलाया है। 



"हमें जीतना है " शीर्षक से बने इस गीत को संगीत से सजाया है आसिफ़ चाँदवानी ने जबकि प्रीति क्षीरसागर ने वीडियो का निर्देशन किया है। गीत के गायक गायिकाओं में निकिता राय के साथ शंकर महादेवन, कैलाश खेर, अनु मलिक, जावेद अली, देव नेगी, अदिति पॉल, ऋतु पाठक, आमिर शेख, अंसारी मोहसिन, रचित अग्रवाल, अभिषेक मुखर्जी, शाश्वत प्रतीक, श्रीकांत कृष्णमूर्ति और सुदक्षिणा दीक्षित शामिल हैं। गीत के वीडियो में फ़िल्म कलाकार शक्ति कपूर, मनोज जोशी, एहसान शंकर, अंजन श्रीवास्तव तथा चीता यजनेश शेट्टी का समावेश है। तेजस विंचुरकर ने इस गीत के लिए बांसुरी बजाई है जबकि इस गीत को लिखा है सलीम बेगाना ने।


संगीत निर्देशक आसिफ चाँदवानी के मुताबिक कोरोना के संकटकाल में हमें बिना घबराए साहस और उत्साह को जागृत करके खुद से खुद को जीतने की जरूरत है।


 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन