क्रिएटिविटी का उत्सव मनाएगा आइसोफेस्ट, बच्चों के लिए भी अनूठा अवसर

 


नई दिल्ली। मौजूदा संकट-काल ने रचनात्मक लोगों के सामने भी अनिश्चितता का माहौल खड़ा कर दिया है। बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल, सांस्कृतिक उत्सव आदि या तो रद्द कर दिए गए हैं या टाल दिए गए हैं। लेकिन ऐसे में एक नया उत्सव बाहें फैलाए लोगों के स्वागत में सामने आया है।



फिल्म ग्रेफिटी और संप्रषण के इस उत्सव ‘आइसोफेस्ट’ में शॉर्ट फिल्में, म्यूजिक वीडियो, एनिमेशन फिल्में, गीत, संगीत, टीजर्स, प्रोमो, स्टिल फोटोग्राफी से जुड़ी उन रचनाओं को आमंत्रित किया जा रहा है जिनका निर्माण इस साल 1 जनवरी के बाद हुआ है। इस समारोह में विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणियां और नकद पुरस्कार रखे गए हैं। यहां तक कि 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए भी एक अलग श्रेणी है। समारोह के लिए चुने गए काम को विभिन्न माध्यमों से प्रसारित करने के अलावा नवंबर में हरियाणा में इनके प्रदर्शन की योजना भी बनाई जा रही है। फिल्म और लेखन क्षेत्र के कई नामी लोग इस समारोह से जुड़े हुए हैं। इस समारोह में भाग लेने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इस समारोह के बारे में ज्यादा जानकारी www.filmgraffiti.com/isofest/ पर देखी जा सकती है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन