600 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले तेलुगू अभिनेता रावी कोंडल राव का निधन
हैदराबाद। वरिष्ठ अभिनेता और पत्रकार रावी कोंडल राव (88) का मंगलवार को निधन हो गया। बेगमपेट में एक निजी अस्पताल में भर्ती कोंडल राव को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कोंडल राव का जन्म श्रीकाकुलम जिले में 11 फरवरी 1932 को हुआ था। कोंडल राव ने एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पत्रकार के रूप में अच्छी ख्याति हासिल की। रावी ने 1958 में पहली फिल्म शोभा में अभिनय किया था। इसके बाद तेने मनसुलु, दासरी बुल्लोडु, भैरवी दीपम, रंगुन राउडी, चंटब्बाई, पेल्ली पुस्तकम, मेडम, राधा गोपाल, मी श्रेयाभिलाषी, वरुडु, किंग, ओय जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया।
रावी कोंडल राव ने लगभग 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए डबिंग का काम भी किया। साथ ही रावी कोंडल राव 'मद्रास आनंदवाणी' अखबार में उप संपादक भी रहे। आपको बता दें कि कोंडल राव की पत्नी राधा कुमारी का साल 2012 में दिल का पड़ने के कारण निधन हो चुका था। राधा कुमारी ने भी लगभग 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कोंडल राव और राधा कुमारी ने भी अनेक फिल्मों के एक साथ अभिनय किया।