'अंधाधुन' और 'बदलापुर' के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर परवेज़ खान का निधन
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर परवेज़ खान का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वो 55 साल के थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद परवेज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। श्रीराम राघवन की अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले एक्शन डायरेक्टर परवेज़ खान ने 1986 में फिल्म उद्योग में काम करना शुरू किया था। डायरेक्टर परवेज़ खान के लंबे समय के सहयोगी निशांत खान ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद रूबी अस्पताल ले जाया गया था। निशांत ने कहा, "उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके पास कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, लेकिन कल रात सीने में दर्द महसूस हुआ था।"
नाटक शाहिद में परवेज़ के साथ काम करने वाले फिल्मकार हंसल मेहता ने परवेज़ खान के निधन पर एक ट्वीट किया और अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा कि "सुना कि एक्शन डायरेक्टर परवेज़ खान नहीं रहे। एक्शन निर्देशक बेहद कुशल थे। हमने शाहिद के साथ मिलकर काम किया था जहाँ उन्होंने एक ही टेक में दंगल के सीक्वेंस को अंजाम दिया। बहुत ही कंजूस, ऊर्जावान और एक अच्छा इंसान।"
परवेज़ ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की खिलाड़ी (1992), शाहरुख खान की बाजीगर (1993) और बॉबी देओल-स्टारर सोल्जर जैसी फिल्मों में 1998 में एक्शन डायरेक्टर अकबर बख्शी की मदद से की थी। 2004 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म अब तक छप्पन में उनके साथ थे। 2012 में जॉनी गद्दार (2007), सैफ अली खान-अभिनीत एजेंट विनोद और बदलापुर जैसी फिल्मों में फिल्मकार श्रीराम राघवन के साथ लंबे समय काम किया था।