देश के 75 व्यंग्यकारों की रचनाओं का संकलन होगा, नाम - 'अब तक 75'
जयपुर| देश के सर्वाधिक सक्रिय प्रमुख व्यंग्यकारों का संकलन ‘अब तक 75' का प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है, जिसमें राजस्थान से प्रमुख व्यंग्यकारों की रचनाओं को भी शामिल किया गया है । इस संग्रह का संपादन देश के सुपरिचित व्यंग्यकार,कवि डॉ लालित्य ललित एवम उज्जैन के हरीश कुमार सिंह करेंगे ।
देश के व्यंग्यकारों की कई पीढ़ियाँ इस व्यंग्य संग्रह में सम्मिलित हैं | संग्रह का प्रकाशन इंडिया नेटबुक्स, नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है । प्रकाशन संस्थान के निदेशक डा. संजीव कुमार ने बताया कि संकलन में व्यंग्यकारों की राष्ट्रीय संस्था ‘व्यंग्य यात्रा’ से जुड़े देश के प्रख्यात व्यंग्यकार सम्मिलित हैं । इनमें राजस्थान के अजय अनुरागी , बुलाकी शर्मा, अजय जोशी, अतुल चतुर्वेदी , देवकिशन राजपुरोहित, प्रभात गोस्वामी, शरद उपाध्याय, सुधीर केवलिया, अनुराग वाजपेयी , रामविलास जांगिड़ , आत्माराम भाटी, नीरज दैया, संजय पुरोहित, हनुमान मुक्त, अमित श्रीवास्तव, अनिता यादव, अरविंद- तिवारी , अरुण अर्णव खरे सहित अनेक प्रमुख व्यंग्यकार शामिल हैं।
डा संजीवकुमार ने बताया कि इस संकलन ‘अब तक 75' का विचार महाकाल की नगरी में ही पिछले दिनों जन्मा था और इसका लोकार्पण भी वरिष्ठ व्यंग्यकार डा प्रेम जनमेजय के आतिथ्य में उज्जैन में ही सम्पन्न होगा |