हेमा मालिनी की सेहत को लेकर अटकलें, बेटी ईशा ने कहा- माँ एकदम फिट

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने ट्वीट कर उन्हीं सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि हेमा मालिनी की तबीयत ठीक नहीं है। ईशा देओल ने लिखा कि मां एकदम ठीक हैं और फिट हैं। उनकी तबीयत खराब के बारे में जो न्यूज फैल रही है वह एकदम फेक है। किसी भी रूमर पर रिएक्ट न करें। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मां के स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई। 



हेमा मालिनी के कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया था कि एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन अब ईशा ने उनके फैन्स को जानकारी दे दी है कि मां एकदम फिट हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ है। हाल ही में ईशा ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी ट्वीट किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि शनिवार रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों ही नानावटी  हॉस्पिटल में भर्ती हैं। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।


इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी अनुपम ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैन्स को दी। उन्होंने कहा कि दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं। उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं। मां को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही मैंने बीएमसी को इंफॉर्म कर दिया है। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन