सुशांत के जीवन पर फिल्म का एलान, सचिन तिवारी निभाएंगे सुशांत का किरदार

मुंबई। डायरेक्टर विजय शेखर गुप्ता ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनांने की घोषणा की है। फिल्म में सुशांत का किरदार सचिन तिवारी निभाएंगे। विजय शेखर गुप्ता के वी एस जी प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का नाम 'सुसाइड ओर  मर्डर: अ स्टार वास लॉस्ट' है। शेखर गुप्ता ने बताया कि फिल्म का निर्माण सितंबर तक शुरू होगा। इसकी ज्यादातर शूटिंग मुंबई और पंजाब में की जाएगी। उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं।


फिल्म निर्माता ने सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया जिसमें सचिन तिवारी को ‘आउटसाइडर’ दिखाया गया है। 'सुसाइड ओर  मर्डर: अ स्टार वास लॉस्ट' सुशांत की बायोपिक नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म का डायरेक्शन शमिक मौलिक करेंगे, वहीं म्यूजिक श्रद्धा पंडित का होगा।


विजय शेखर गुप्ता ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर हम सब के लिए एक बड़ा सदमा था, लेकिन यह नया नहीं है। कई एक्टर जो अपने बड़े सपने लेकर यहां आते हैं, उन्हें कई बार काम तक नहीं मिलता। उनमें से कुछ अपनी जान दे देते हैं तो कुछ जिंदगीभर स्ट्रगल ही करते रह जाते हैं। मैं बिना किसी गॉडफादर और सपोर्ट के छोटे शहरों से काम की तलाश में बॉलीवुड आने वाले लोगों के स्ट्रगल की कहानी पर्दे पर दिखाना चाहता था।” उन्होंने कहा कि यह फिल्म बॉलीवुड के कई चेहरों को बेनकाब करेगी।


2013 में फिल्म ‘काई पो छे’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, कई लोग इसे हत्या मानकर  जांच की मांग कर रहे हैं। उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद  के चलन को लेकर भी एक बहस छिड़ गयी है। हर रोज लोग आगे आ रहे हैं और एक्टर की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कंगना रनौत और शेखर सुमन भी सीबीआई जांच के हक में हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने की बात सामने आई थी। 


सचिन तिवारी पिछले कुछ दिनों से फिल्म से जुड़ी डीटेल्स शेयर कर रहे थे। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के लुक की फोटो भी उन्होंने हाल ही में शेयर की थी। सचिन वाकई में सुशांत सिंह राजपूत जैसे नजर आ रहे हैं। फैन्स का कहना है कि सचिन हू-ब-हू सुशांत जैसे दिखाई देते हैं। सचिन ने हाल ही में एक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि एक छोटे शहर का लड़का, फिल्म इंडस्ट्री में चमकता सितारा बनता है। यह सुशांत की जर्नी है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन