अब अगले साल रिलीज होगी 'लालसिंह चड्ढ़ा', तुर्की में शूटिंग शुरू
मुंबई। आमिर खान के प्रशंसकों के लिए निराश करने वाली खबर। आमिर की बेहद चर्चित फिल्म ‘लालसिंह चड्ढ़ा‘ अब इस साल रिलीज नहीं होगी। अगर सब कुछ ठीक चला, तो यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। कोरोना वायरस और उसके प्रोटोकाल के कारण एक्टर आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘लालसिंह चड्ढ़ा‘ की शूटिंग भी रोक दी गई थी। लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस फिल्म की शूटिंग को भारत से तुर्की में ट्रांसफर करने का फैसला कर लिया। यही नहीं आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं। उन्होंने तुर्की में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
आमिर खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फिल्म ‘लालसिंह चड्ढ़ा‘ की शूटिंग शुरू करने की फोटो शेयर की है। उनकी फोटो पर उनके फैन जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा, रॉबर्ट ज़ेमेकिस निर्देशित 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। कोरोनोवायरस महामारी से पहले, आमिर को कोलकाता और चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया था।
बता दें कि पहले आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होनी थी। फिल्म के लेखक अतुल कुलकर्णी ने पिंकविला को बताया कि ‘लालसिंह चड्ढ़ा‘ अब अगले साल रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ने से आमिर खान के फैंस काफी निराश हैं। वहीं आमिर खान भी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने किरदार में ढलने के लिए अपनी फिजीक से लेकर लुक्स तक में बड़े बदलाव किए थे।