मलयालम फिल्मों के वयोवृद्ध निर्देशक भास्कर राज का निधन

चेन्नई।  मलयालम फिल्मों के प्रख्यात निर्देशक एंथोनी भास्कर राज (लोकप्रिय नाम -एबी राज) का रविवार को चेन्नई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह वर्ष 1951 से ही फिल्म उद्योग में सक्रिय थे। वह भास्कर राज नाम से लोकप्रिय थे । एबी राज के दामाद पोनवन्नम ने बताया कि 95 वर्षीय निर्देशक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। राज के लोकप्रिय अभिनेत्री शरण्या पोनवन्नम सहित तीन बच्चे हैं। राज का जन्म वर्ष 1925 में तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था और टी आर सुंदरम की देखरेख में उन्होंने 1940 के उत्तरार्द्ध में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।



केरल फिल्म कर्मचारी संघ द्वारा कोच्चि में जारी बयान के मुताबिक राज वर्ष 1951 में श्रीलंका चले गए थे और वहां 10 साल तक रहने की अवधि में 11 सिंहली फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने 1968 से 1985 के बीच करीब 50 मलयालम फिल्मों का निर्देशन किया। राज ने तमिल फिल्मों का भी निर्देशन किया था।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन