सुनील ग्रोवर की वापसी की तैयारी, पुराने इरादों के साथ नए कैरेक्टर में आएँगे नज़र
मुंबई। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कोरोना वायरस जैसी स्थिति में फैंस का मनोरंजन करने की तैयारी कर ली है और एक बार फिर से वह टीवी की दुनिया पर वापसी करने वाले हैं। सुनील ग्रोवर अपने अंदाज और अपनी एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं। टीवी की दुनिया के साथ-साथ सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। खास बात तो यह है कि सुनील ग्रोवर ने कोरोना वायरस जैसी स्थिति में फैंस का मनोरंजन करने की तैयारी कर ली है और एक बार फिर से वह टीवी की दुनिया पर वापसी करने वाले हैं। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा कि मैं वैक्सीन तो नहीं बना सकता हूं, लेकिन मुझे यह मालूम है कि लोगों का मनोरंजन कैसे करना है और यही मैंने एक एम भी बनाया हुआ है।
सुनील ग्रोवर के इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक पहली बार एक्टर डॉन के अंदाज में नजर आएंगे और लोग उन्हें हंसाने के लिए आएंगे। इस शो का नाम 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' होगा। सुनील ग्रोवर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "पहली बार इस अंदाज में मैं दूसरी तरफ बैठूंगा और सोशल डिस्टेंसिंग का निरीक्षण करूंगा। " सुनील ग्रोवर ने बताया कि वह लोगों को हंसाने के लिए अपने पुराने रोल्स (गुत्थी या मशहूर गुलाटी) में से किसी को नहीं चुनेंगे। उन्होंने कहा, "मैं गुत्थी और मशहूर गुलाटी जैसे अपने किसी भी पुराने कैरेक्टर को रिपीट नहीं करूंगा। लेकिन मैं पुराने इरादों के साथ नए कैरेक्टर में नजर आउंगा। "
बता दें कि सुनील ग्रोवर के इस शो में बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिन्दे, सिद्धार्थ सागर, संकेत भोसले, सुगंधा मिश्रा, पारितोश त्रिपाठी और जतिन सुरी भी नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर ने इंटरव्यू में आगे कहा, "हमारा काम है लोगों को हंसाना। अगर हम इस समय यह नहीं कर सकते तो इस तोहफे का क्या मतलब हुआ। अगर इसकी जगह मैं मर्डर मिस्ट्री करूंगा तो यह लोगों को केवल डराएगा। " बता दें कि सुनील ग्रोवर का यह शो अगले हफ्ते से शुरू होगा और इसकी कमाई उन लोगों तक जाएगी, जिन्हें महामारी में काफी कुछ झेलना पड़ा।