सुशांत सिंह के प्रशंसकों ने ‘द कपिल शर्मा शो‘ के बहिष्कार का एलान किया

मुंबई। अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत के प्रशंसकों के एक ग्रुप ने सोनी चैनल पर दिखाए जाने वाले काॅमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ के बहिष्कार का एलान किया है। इसका कारण यह है कि शो के निर्माताओं में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं। फेसबुक पर सोमवार को एक यूजर ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत हैशटैग एसएसआर नामक ग्रुप में लिखा, "प्रिय सदस्यों, द कपिल शर्मा शो का पूरी तरह से बहिष्कार करें।"



ग्रुप के अन्य सदस्यों ने यह भी साझा किया, "प्रिय एसएसआर परिवार, कृपया ध्यान रखें कि सलमान खान, 'द कपिल शर्मा शो' के सह-निर्माता हैं। हमें उन्हें न सिर्फ उनकी फिल्मों के माध्यम से, बल्कि हर ओर से, हर जगह से उनका पूरी तरह से बहिष्कार करना है। तो अब से 'द कपिल शर्मा शो' पूरी तरह से बहिष्कृत।" ग्रुप में वर्तमान में 91,000 सदस्य हैं। कॉमेडी शो का बहिष्कार करने के आह्वान को समर्थन देते हुए कई सदस्यों ने पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट किए। सलमान उन कई बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं, जो सुशांत की मौत के बाद शुरू हुए नेपोटिज्म की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत के कई प्रशंसकों का मानना है कि दिवंगत युवा अभिनेता फिल्म उद्योग में नेपोटिज्म का शिकार थे। हाल ही में अपने ब्रांड द्वारा लॉन्च किए गए कोविड-19 मास्क को प्रमोट करने वाले एक ट्वीट को साझा करने के बाद सलमान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।


Popular posts from this blog

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन

जयपुर की कंपनी सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी दो एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित