यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किए जाने वाले वीडियो में 'सड़क 2' का ट्रेलर तीसरे नंबर पर

मुंबई। डिजिटल दुनिया में इस तरह का रिकॉर्ड इससे पहले किसी भारतीय वीडियो का नहीं रहा है। दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किए जाने वाले वीडियो की लिस्ट में 'सड़क 2' का ट्रेलर तीसरे नंबर पर आ गया है। दूसरे नंबर पर है जस्टिन बीबर का गाना "बेबी" जिसे 11.59 मिलियन यानी एक करोड़ 15 लाख डिस्लाइक मिले हैं। जिस रफ्तार से 'सड़क 2' के डिसलाइक बढ़ रहे हैं, कोई बड़ी बात नहीं कि और एक-दो दिन में यह जस्टिन बीबर के वीडियो को भी पीछे छोड़ दे।



हालांकि इसे पहला स्थान दिलाने के लिए लोगों को थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इस सूची में सबसे ऊपर जो वीडियो है उसे 18. 20 मिलियन यानी एक करोड़ 82 लाख डिसलाइक मिले हैं। इसका नाम है यूट्यूब रिवाइंड 2018। यूट्यूब रिवाइंड सीरीज के तहत हर साल एक लंबा वीडियो अपलोड किया जाता है जिसमें साल भर के यूट्यूब ट्रेंड्स पर चर्चा की जाती है। 2018 में लोगों को यह इतना नापसंद आया कि इसे "मोस्ट डिसलाइक्ड यूट्यूब वीडियो" का खिताब मिल गया।


'सड़क 2' को इस कदर डिसलाइक मिलने की वजह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर जारी बहस को माना जा रहा है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से यह बहस काफी तेज हो गई है। करण जौहर, महेश भट्ट और आलिया भट्ट पर सबसे ज्यादा टिप्पणी की जा रही है। लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ कॉफी विद करण शो की उस क्लिप से है जिसमें आलिया भट्ट करण के साथ "मैरी, हुक अप, किल" नाम का गेम खलती नजर आ रही हैं। यह एक बचकाना गेम है जिसे अकसर स्कूलों या कॉलेजों में खेला जाता है। तीन नामों में से एक को "मैरी" यानी शादी के लिए चुनना होता है, एक को "हुक अप" यानी छोटे मोटे अफेयर के लिए और एक को "किल" यानी मारने या फिर गेम से ही हटा देने के लिए। इस गेम में आलिया ने सुशांत का नाम "किल" के लिए चुना था।


सुशांत की मौत के बाद जब यह क्लिप वायरल हुआ तो लोग कहने लगे कि आलिया पहले से ही सुशांत को मारना चाहती थीं। यही वजह है कि उनकी फिल्म के ट्रेलर को लोग इतना ज्यादा डिसलाइक कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त भी हैं और उनकी कैंसर की खबर के बाद से लोग उनके लिए संवेदना दिखा रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब का कमेंट सेक्शन आलिया भट्ट के लिए नफरत और संजय दत्त के लिए दुआओं से भरा हुआ दिख रहा है।


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन