एस. पी. बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित


मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम का आज चेन्नई में निधन हो गया है।  बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल ने एक  बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई थी,  उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी और अंततः आज दिन में 1  बजकर 4 मिनट पर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 



74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की।  1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे।  उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा।  इसके बाद भी एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी।  एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये और उन्हें चार भाषाओं - तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। 


Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन