कोरोना के कारण सिविल सर्विस परीक्षा का लास्ट चांस गंवाने वालों को मिलेगा एक और मौका

 - ब्यूरो रिपोर्ट -

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में संघ लोक सेवा आयोग का सिविल सर्विस एग्जाम नहीं दे पाने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने इस पर अपनी सहमति दे दी। हालांकि, केंद्र सरकार उम्मीदवारों को यह मौका कुछ शर्तों के साथ देगी। इसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया है, जिसकी सुनवाई सोमवार होगी।



बताया जा रहा है कि केवल उन उम्मीदवारों को छूट दी जा रही है जिनका आखिरी प्रयास है, लेकिन एग्जाम देने की उम्र बची है। वहीं, जिन लोगों की उम्र सीमा से ज्यादा हो गई है, उन्हें नया मौका नहीं दिया जाएगा। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना महामारी पिछले साल फरवरी में पूरे देश में फैल गया था, जिस वजह से मार्च में सरकार को लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा।

इसके बाद देश में जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। बड़ी संख्या में उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग का एग्जाम टालने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी और अक्टूबर में एग्जाम करवा दिए। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन अभ्यर्थियों को राहत दी है, जिनका ये आखिरी मौका था। लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा छूट गई थी।

 

Popular posts from this blog

देवदास: लेखक रचित कल्पित पात्र या स्वयं लेखक

नई चुनौतियों के कारण बदल रहा है भारतीय सिनेमा

वैश्विक गायक मुकेश पर ‘सान्निध्य लंदन’ ने किया विशेष अन्तरराष्ट्रीय सभा का आयोजन