बाबा रामदेव ने शेयर किया आमिर खान का 9 साल पुराना वीडियो, मेडिकल माफिया को दी चुनौती
- ब्यूरो रिपोर्ट -
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने अभिनेता
आमिर खान के शो सत्यमेव जयते का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। बाबा
रामदेव ने जो वीडियो शेयर किया है वह 2012 में प्रसारित सत्यमेव जयते के एक एपिसोड
की क्लिप है। बाबा रामदेव ने पूछा है कि इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर
खान के खिलाफ मोर्चा खोलें। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में, आमिर खान को डॉ.
समित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। बातचीत जेनरिक दवा और ब्रांडेड
दवाओं की कीमत पर हो रही है।
बाबा रामदेव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे यहाँ
देखें -
https://twitter.com/i/status/1398568598646390787
शो के इस क्लिप में डॉ. शर्मा आमिर को समझाते
हुए कहते हैं कि, दवाओं की बेसिक कीमत काफी कम है, लेकिन जब भी हम
उन्हें बाजार से खरीदते हैं तो हम दवाओं के लिए 10 से 15 फीसदी अधिक चुकाते हैं। इन्हें
ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग अपने लिए दिन में दो बार
भोजन भी नहीं कर पाते हैं, क्या वो अधिक कीमत वाली
दवाएं खरीद सकते हैं। इस पर आमिर चौंकते हुए पूछते हैं कि कई लोग दाम ज्यादा होने के
कारण दवाएं नहीं खरीद पाते?
बता दें कि कुछ दिन पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
ने एलोपैथी और डॉक्टरों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर बाबा रामदेव पर मानहानि
का नोटिस भेजा था। इस नोटिस में 15 दिनों के भीतर बाबा रामदेव से माफी की मांग की गई
है। अगर माफी नहीं मांगते हैं तो 100 करोड़ रुपये के मुआवजे के लिए उचित कार्रवाई की
जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा है कि दिल्ली के अलावा अन्य
कई जगहों पर रामदेव के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं हैं। एसोसिएशन ने पीएम मोदी से बाबा
रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है। दरअसल, बाबा रामदेव को
वीडियो में ये कहते सुना गया था कि लाखों लोग कोविड-19 में एलोपैथिक दवा लेने से मर
चुके हैं। उनके इस बयान के बाद से ही मामला विवादस्पद हो गया।