गणतंत्र दिवस पर बच्चों को उपहार में देंगे बाल पत्रिकाएं
-ब्यूरो रिपोर्ट-
जयपुर। जयपुर स्थित सेंटर फॉर पब्लिक अवेयरनेस
एंड इनफार्मेशन के डायरेक्टर आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर
बच्चों को उपहार में बाल पत्रिकाएं भेंट करने की पहल की है। आचार्य पाटोदिया की इस
अनूठी पहल का शहर के अनेक सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है और इसे बच्चों को अपनी
संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक नया कदम बताया है।
बचपन में हम चंदामामा, पराग, चाचा चौधरी, चम्पक, डायमंड कॉमिक्स
आदि पत्रिकाएं पढ़ते थे। धीरे धीरे इनका प्रकाशन
ही समाप्त हो गया। आज यदि हम अपनी बाल एवं किशोर पीढ़ी को इन पत्रिकाओं के बारे में
बताना भी चाहे तो ये उपलब्ध नहीं होती है। ये कॉमिक्स अपने पोते पोतियों को दिखाना
भी चाहे तो नहीं मिलते हैं।
इनमें से अनेक पत्रिकाएं और कॉमिक्स ऐसे हैं, जिनका व्यक्तिगत
संग्रह आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया ने अपने लिए किया था। अब इस संग्रह को बाल एवं किशोर
पीढ़ी को निशुल्क भेंट कर रहे हैं। इनके अलावा अनेक पत्रिकाएं सरिता, गृहशोभा, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुस्तकें जैसे कल्याण आदि, अनेक सामाजिक, आर्थिक, कानूनी, बैंकिंग, चिकित्सा से सम्बंधित
पुस्तकें भी निशुल्क वितरण की जाएंगी। इच्छुक लोग 26 जनवरी को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच बनीपार्क
स्थित मीरा हॉस्पिटल के कार्यालय से अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकों का चयन कर सकते हैं।
हाल ही आचार्य पाटोदिया ने नए साल की शुरुआत
के अवसर पर 5 लोगों को हाथ में जल लेकर गुटखा- तम्बाकू छोड़ने का संकल्प करवाया था।